कमीशन लेने वाले मंत्रियों के नाम बतायें सुरेखा : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा से मांग करते हुए कहा कि कमीशन खाए बिना फाइलों पर हस्ताक्षर तक नहीं करने वाले मंत्री कौन हैं, उनके नाम सार्वजनिक करें। ज्ञातव्य है कि धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वन मंत्री होने के नाते कुछ कंपनियों की फाइलें क्लीयरेंस के लिए उनके पास आतीं हैं।
आमतौर पर ऐसी फाइलें आने पर मंत्री पैसा लेकर क्लीयरेंस दे देते हैं, लेकिन उन्होंने (मंत्री कोंडा ने) साफ कह दिया कि एक नया पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप समाज सेवा करो, हमारे स्कूल को विकसित करो। बीआरएस विधायक केटीआर ने इस बयान को लेकर कोंडा सुरेखा को धन्यवाद दिया और कहा कि अंतत कुछ सच्चाई तो मंत्री ने स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें… नालियों में कचरा फेंकने से बाधित हो रही मलजल व्यवस्था : जलबोर्ड
उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी व सांसद राहुल गांधी से मंत्री सुरेखा के आरोपों की जांच करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा कमीशन खाने की बात खुद मंत्री सुरेखा मान रही हैं, तो इसकी जांच के आदेश देकर रेवंत राहुल अपनी इज्जत बचा लें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की 30 परसेंट कमीशन सरकार चल रही है, जिसका सच जगजाहिर हो चुका है। सरकार के मंत्री कमीशन लिए बिना फाइलों पर हस्ताक्षर तक नहीं कर रहे हैं, यह आरोप लगाते हुए सचिवालय के भीतर ही हाल के समय कांट्रेक्टरों ने धरना भी दिया था। उन्होंने मंत्री कोंडा सुरेखा से कमीशन खाने वाले ऐसे मंत्रियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





