सिडनी में भी सरेंडर!
किंग कोहली फिर नाकाम, भारतीय पारी 185 रन पर सिमटी
सिडनी, रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया, लेकिन नये साल में भी भारतीय बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाँचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पूरी टीम 185 रन पर आउट हो गई।
खराब फॉर्म और तकनीकी कमजोरियों से जूझ रहे विराट कोहली 69 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद उन्हें लगातार परेशान करती आ रही है और यहाँ भी उन्होंने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन बनाये थे। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (दो) को पवेलियन भेज दिया। युवा सैम केंस्टास सात रन बनाकर खेल रहे थे, जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया। बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई।
इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 20 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 18 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये। कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले। रोहित का मैच से बाहर रहने का फैसला जहाँ भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया, वहीं लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाये रखने का कारण समझ में नहीं आया। कोहली के पास पारंपरिक प्रारूप की टीम में अपनी जगह बनाये रखने के लिए अब बस एक पारी बची है। अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17.57 की औसत से रन बनाये हैं।
कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए, लेकिन इसका फायदा नहीं उा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया। ऋषभ पंत ने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उाने से बचते रहे। मेलबोर्न में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा दूसरा सत्र निकाला। उन्होंने ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया, लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी।
उन्होंने रविंद्र जडेजा ा95 गेंद में 26 रना के साथ पाँचवें विकेट के लिए 151 गेंद में 48 रन जोड़े। पहले सत्र में 25 ओवर में सिर्फ 50 रन बने थे। आखिरकार पंत का संयम टूटा और एक पूल शॉट ने उनका विकेट ले लिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाये और विकेट गिरते रहे। दूसरे सत्र में अति रक्षात्मक खेलना महंगा पड़ा चूंकि गेंद पुरानी हो चुकी थी और स्विंग भी नहीं मिल रही थी। पंत ने जहाँ अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं गिल (64 गेंद में 20 रन) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सत्र की आखिरी गेंद पर लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बै।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया, लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्द्रेयर लेग पर उन्होंने सैम केंस्टास को कैच थमाया। जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरुआत की। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया, जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। कोहली के आने पर दर्शकें ने एक बार फिर हूटिंग की। वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे। उन्होंने मिडआफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे। वह हालाँकि 17 रन बनाकर बोलैंड का ही शिकार हुए।
स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी : यशस्वी जायसवाल का. वेबस्टर बो. बोलैंड 10, के.एल. राहुल का. कोंस्टास बो. स्टार्क 4, शुभमन गिल का. स्मिथ बो. लियोन 20, विराट कोहली का. वेबस्टर बो. बोलैंड 17, ऋषभ पंत का. कमिंस बो. बोलैंड 40, रविंद्र जड़ेजा पगबाधा बो. स्टार्क 26, नीतिश कुमार रेड्डी का. स्मिथ बो. बोलैंड 0, वॉशिंगटन सुंदर का. कैरी बो. कमिंस 14, प्रसिद्ध कृष्णा का. कोंस्टास बो. स्टार्क 3, जसप्रीत बुमराह का. स्टार्क बो. कमिंस 22, मोहम्मद सिराज नाबाद 3 अतिरिक्त : 26 रन योग : 72.2 ओवर में 185 रन विकेट पतन : 1-11, 2-17, 3-57, 4-72, 5-120, 6- 120, 7-134, 8-148, 9-168 गेंदबाजी : स्टार्क 18-5-49-3, कमिंस 15.2-4-37 -2, बोलैंड 20-8-31-4, वेबस्टर 13-4 -29-0, लियोन 6-2-19-1.
आस्ट्रेलिया पहली पारी : सैम कोंस्टास नाबाद 7, उस्मान ख्वाजा का. राहुल बो. बुमराह 2. अतिरिक्त : 0 योग : तीन ओवर में नौ रन पर एक विकेट विकेट पतन :1-9 गेंदबाजी : बुमराह 2-0-7-1, सिराज 1-0-2-0.(भाषा)