मेरी पैन इंडिया फिल्मों की एक वजह सूर्या – राजमौली
सुपरहिट पैन इंडिया फिल्म बाहुबली से स्टार निर्देशक एस.एस.राजमौली भारत के प्रमुख निर्देशकों की गिनती में शामिल हुए। अपनी फिल्म को अन्य भाषाओं के साथ-साथ विदेश में भी वे किस तरह से प्रमोट करते हैं, यह सभी जानते हैं।
कई निर्देशकों का सपना होता है कि वह भी एस.एस.राजमौली की तरह अपनी फिल्मों को पैन इंडिया बनायें और अच्छे से प्रमोट करें। पर एस.एस.राजमौली ने कहा कि उनकी पैन इंडिया फिल्मों के लिए एक वजह तमिल के स्टार हीरो सूर्या हैं। यह बात सुनकर सभी आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
सूर्या द्वारा अभिनीत नयी फिल्म कंगुवा के प्रमोशन के अंतर्गत एक कार्पाम में एस.एस.राजमौली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, सूर्या ने काफी समय पहले ही अपनी फिल्मों को तेलुगु एवं अन्य भाषाओं में प्रमोट किया है। इसके बारे में मैंने अपने करीबी लोगों को काफी बार बताया। इस तरह से मेरी पैन इंडिया की फिल्मों के पीछे एक तरह से सूर्या ही प्रेरणा हैं।
फिलहाल एस.एस.राजमौली का यह कमेंट सूर्या के प्रशंसकों को काफी खुशी दे रहा है।