सीरिया ने जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप

हैदराबाद, सीरिया ने दमदार खेल दिखाते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वर्तमान चैम्पियन भारत को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
आज यहाँ गच्ची बावली स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम पर आयोजित उक्त कप में सीरिया ने वर्तमान चैम्पियन भारत को बिना किसी दिक्कत के 3-0 से हराया।
सीरिया की ओर से महमूद अल असवाद (सातवें), दालेहो ईरानदुस्त (76वें) और पाब्लो सब्बाग (90.6 मिनट) ने गोल दागे। भारत को इससे पहले तीन सितंबर को मॉरीशस ने गोलरहित बराबरी पर रोका था, जबकि सीरिया ने मॉरीशस को 2-0 से हराया था। भारतीय टीम के प्रशिक्षक मार्केज पहले हाफ में भारतीय टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि पहला गोल भारतीय टीम बचा सकती थी। उन्होंने विपक्षी टीम के बारे में कहा कि सीरिया की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर भारतीय टीम को गोल करने का मौका ही नहीं दिया। हालाँकि दूसरे हाफ में हमारी टीम को गोल करने के अच्छे मौके मिले, लेकिन खिलाड़ी गोल में तब्दील नहीं कर सके।