दुनिया को अलविदा कह गये तबला वादक जाकिर हुसैन
नई दिल्ली, देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन नहीें रहे। उन्हें हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी। बचानी ने कहा, हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। इससे पूर्व राकेश चौरसिया ने पीटीआई-भाषा से बताया था कि हुसैन अस्वस्थ हैं और आईसीयू में भर्ती हैं।
आज समाचारों में यह पुष्टि की गयी है कि विश्वविख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर रविवार रात से आ रही थी, लेकिन सोमवार सुबह परिवार ने इसकी पुष्टि की। वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे और दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे।