तमिल तलैवास ने पुनेरिया को हराया
हैदराबाद, तमिल तलैवास की कबड्डी टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन कर पुनेरिया पल्टन को 35-30 से प्रीमियर कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-11 के एक मैच में हराया। आज यहाँ गच्ची बावली स्थित जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम पर जारी इस लीग के एक मैच में तमिल तलैवास ने पुनेरिया पल्टन को 5 अंकों के अंतर से हराया। हालाँकि पुनेरिया पल्टन की टीम पिछले सीजन से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीतकर आज मैदान पर उतरी थी। उनकी जीत के सिलसिले को तमिल तलैवास ने रोक लगा दिया।
मैच की शुरुआत से ही तमिल की टीम के राइडरों ने पहले पाँच मिनट में पाँच अंक अर्जित कर धमाकेदार शुरुआत की। नरेन्दर कोंडला एवं नितीश कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक बटोरे। इसके पश्चात तमिल के खिलाड़ी सचिन विपक्षी खेमे को ऑलआउट कर अधिकतम अंक अर्जित करने में सफल रहे। हॉफ टाइम तक तमिल की टीम ने 19-15 से बढ़त बना ली। हॉफ टाइम के पश्चात पुनेरिया की टीम ने पलटवार करते हुए विशेषकर मोहित ने एकतरफा प्रदर्शन कर अंक बटोरे। तमिल की टीम ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली थी, लेकिन विपक्षी टीम के खिलाड़ी मोहित ने लगातार अंक बटोरते हुए बढ़त को काफी हद तक कम किया। आखिरी पड़ाव में तमिल की टीम ने एक बार फिर पुनेरिया को ऑलआउट कर 8 अंक की बढ़त बना ली तथा मैच 5 अंकों के अंतर से जीत लिया।(सी. सुधाकर)