श्री गुजराती ब्राह्मण समाज स्नेह मिलन में तरुण महेता 2026-27 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित

Ad

हैदराबाद, सिकंदराबाद स्थित होटल मुंबई मसाला में श्री गुजराती ब्राह्मण समाज हैदराबाद सिकंदराबाद का दिवाली एवं नूतन वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री गुजराती ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष तरुण महेता एवं मंत्री अजय ओझा ने बताया कि समाज के वर्तमान अध्यक्ष तरुणभाई महेता, पूर्व अध्यक्ष हर्षदभाई त्रिवेदी, बालकिशनभाई त्रिवेदी, रमेशभाई पंड्या, पूर्व सचिव नितिनभाई भट्ट, हेमंतभाई उपाध्याय और गायत्री महिला मंडल अध्यक्ष कल्पनाबेन दवे, कोषाध्यक्ष साधनाबेन बंगारु को कोषाध्यक्ष हेमलभाई जोशी मंचस्थ थे।

स्नेह मिलन में लव फॉर काऊ फाउंडेशन के चेयरमैन गौरत्न जसमत पटेल और प्राणी मित्र रमेश जागीरदार ट्रस्ट के सचिव रिद्धिश जागीरदार को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया। समाज की ओर से जसमत पटेल को सेवा भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि रिद्धीश जागीरदार का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशी भंडारी ने मनोरंजक ढंग से किया। समाज के सचिव अजय ओझा ने मंच का कार्यभार संभाला।

सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्यों को मंचस्थ किया गया। इसके बाद वर्षभर की कार्यवाही का विवरण विस्तारपूर्वक दिया गया। सचिव अजय भाई ओजा ने सभी का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही समाज के गत वर्ष किए गए कार्यों और गतिविधियां विस्तृत रूपरेखा रखी। हर साल विद्यार्थी पुरस्कार देने वाले हर्षदभाई त्रिवेदी का तरुणभाई महेता, बालकिशन त्रिवेदी, रमेशभाई पंड्या ने शॉल और मोमेंटो देकर सम्मान किया। मंचस्थ बालकिशन त्रिवेदी, रमेशभाई पंड्या, नितिनभाई भट्ट, हेमंतभाई उपाध्याय को भी अध्यक्ष ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में तेलंगाना आंध्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ने उत्सव से मनाया दीपावली स्नेह मिलन

Ad

विद्यार्थी पुरस्कार हेतु हर्षदभाई का अनुदान जारी

इसके अलावा समाज में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का सम्मान कमेटी मेम्बर्स ने शॉल भेंट कर किया। अजय ओझा ने बताया कि पिछले बीस वर्षों से पूर्व अध्यक्ष हर्षदभाई विद्यार्थी पुरस्कार के लिए नगद राशि अनुदान दे रहे हैं। इस साल से हर्षद त्रिवेदी परिवार एजुकेशन अकाउंट में परिवर्तित हो जाएगा। सचिव अजय ओझा ने कहा कि आज सामान्य सभा भी है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 में वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होगा।

इसलिए नया अध्यक्ष चुनना है। पूर्व अध्यक्ष बालकिशन त्रिवेदी ने मंच से 2026-27 के लिए वर्तमान अध्यक्ष तरुण महेता का नाम घोषित किया। इसका समर्थन पूर्व अध्यक्ष रमेशभाई पंड्या ने किया। सभागृह में उपस्थित सभी सदस्यों ने भी हर्षोल्लास से तालिया बजाकर समर्थन दिया। इस प्रकार आगामी कार्यकाल के लिए तरुण महेता को अध्यक्ष चुना गया।

गायत्री महिला मंडल की सचिव फाल्गुनी भट्ट ने महिला मंडल के गत वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा दी। अध्यक्ष तरुण महेता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय हमारी टीम के सदस्य जितेश जानी, अजय ओझा, हेमन जोशी, हरीश दवे, वरुण उपाध्याय, मिहिर त्रिवेदी, जितेन्द्र दवे, अंकित जोशी, चेतन भट्ट व साथियों को जाता है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button