तरुण रेड्डी ने उलटफेर में रवि को हराकर सेमीज में जगह बनाई
हैदराबाद, भारत के गैर-वरीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण रेड्डी ने 8वीं वरीयता प्राप्त अपने ही देश के रवि को रोमांचकारी मैच में 22-20, 22-24, 21-15 से एनएमडीसी इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल के एक क्वार्टरफाइनल मैच में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। आज यहाँ गच्चीबावली स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में जारी इस टूर्नामेंट के महिला एकल प्रथम क्वार्टरफाइनल मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय ने अपने ही देश की श्रेया लेले को सीधे सेटों में 21-18, 27-25 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अन्य परिणाम इस प्रकार हैं :
पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल : मेराबा यूवांग मैसनम ने तुषार सूवीर को 2-0, ऋत्विक संजीव सतीश कुमार ने गगन बाल्यान को 2-1, ऋषेन्द्र त्रिपाठी ने संस्कार सारस्वत को 2-0, तरुण रेड्डी ने रवि को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला एकल क्वार्टरफाइनल : अनुपम उपाध्याय ने श्रेया लेले को 2-1, ईशा रानी बरवा ने मानसी सिंह को, रक्षिता श्री संतोष रामराज ने सूर्या चरिश्मा तामिरी को, अनमोल खर्ब ने देविका सिहाग को 3-1 से हराया।(सी. सुधाकर)