अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए ड्रग्स की जाँच कर रहा है तेलंगाना एंटी नारकोटिक ब्यूरो
हैदराबाद, तेलंगाना एंटी नारकोटिक ब्यूरो तेलंगाना को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है, जिसका उदाहरण 29 दिसंबर की रात माधापुर पुलिस थाने में चलाए गए विशेष अभियान में देखने को मिला। ब्यूरो को एक दिन पूर्व 28 दिसंबर की दोपहर के समय विश्वसनीय सूत्रों से माधापुर इलाके में ड्रग्स का सेवन करने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर रविवार की रात को ब्यूरो के एक विशेष दल ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ छापा मारा।
इस दल में डीएसपी स्तर से लेकर निचले स्तर तक राचकोंडा और साइबराबाद की नारकोटिक पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी शामिल थे। छापे के दौरान 25 ड्रग्स का सेवन करने वालों की पहचान की गई और इनमें से 14 लोगों की अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए जाँच-पड़ताल की गई, जिसमें से 8 आरोपी पॉजीटिव पाए गए, जिनके रक्त में गांजा, कोकीन, एमफेटामाइन और मेथाम फेटामाइन का सेवन करने के लक्षण पाए गए।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्यूरो ने बताया कि ड्रग्स का सेवन करने वालों की जाँच करने के लिए अत्याधुनिक डिटेक्शन किट मंगवाई गई है। इस किट के जरिए यूरिन और सलैवा के आधार पर जाँच की जाती है और चंद मिनटों में ही इसके परिणाम भी सामने आ जाते हैं। इसके अलावा ड्रग्स की पहचान करने वाले पुलिस के खोजी कुत्तों के जरिए भी जाँच-पड़ताल की जा रही है। इस कारण अब ड्रग्स का सेवन करने वालों की खैर नहीं है और वे इस जाँच-पड़ताल से बच नहीं सकते। ड्रग्स के मामलों में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा, चाहे वह कितनी भी ऊँची पहुँच वाला क्यों न हो।