तेलंगाना फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी आईटी एक्ट में शामिल
हैदराबाद, तेलंगाना की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को आईएसओ/आईईएस 17025: 2017 स्टैंडर्ड की मान्यता देते हुए आईटी एक्ट की धारा 79 ए के तहत इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सरकारी परीक्षक के रूप में शामिल कर दिया गया। इसके संदर्भ में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा आधिकारिक रूप से घोषणा की गयी। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व टीजी एफएसएल की निदेशक शिखा गोयल ने बताया कि तेलंगाना के लिए यह गौरव की बात है कि टीजी एफएसएल को आईटी एक्ट में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीजी एफएसएल द्वारा विभिन्न साइबर अपराध व आईटी एक्ट के तहत आने वाली आपराधिक घटनाओं के संबंध में जांच पड़ताल कर दी गयी रिपोर्ट को दस्तावेजी सबूत के रूप में माना जाएगा। उन्होंने बताया कि टीजी एफएसएल द्वारा जांच कार्यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… मानसून आपातकालीन टीमें 24 घंटे उपलब्ध रहें : रेवंत
उन्होंने बताया कि एफएसएल द्वारा प्रति माह औसतन 50 मामलों के संबंध में जांच कार्य किये जा रहे है। लगभग 150 मटेरियल ऑब्जेक्ट की जांच की जा रही है। शेषकर पॉक्सो मामलों की जांच पड़ताल में एफएसएल ने देश भर में अपनी पहचान बनाई है और अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि टीजी एफएसएल की यह उपलब्धि मील का पत्थर है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





