तेलंगाना की हॉकी टीम को फिर हार का सामना
हैदराबाद, तेलंगाना की बालिका हॉकी टीम ने पिछले मैच के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन हार से बच नहीं सकी। आज यहाँ सिकन्दराबाद स्थित रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में तेलंगाना हॉकी संघ द्वारा आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर बालिका नेशनल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मेजबान टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। तेलंगाना की टीम आज हुए छत्तीसगढ़ के साथ मैच में 0-7 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
उद्घाटन के दिन तेलंगाना की टीम झारखंड से भी 0-11 से हार गई थी, लेकिन आज के मैच में प्रदर्शन में सुधार करते हुए बेहतर खेला। मैच के दो क्वार्टर में तेलंगाना की टीम ने छत्तीसगढ़ को गोल दागने से रोके रखा था, लेकिन तीसरे क्वार्टर के 31वें मिनट में छत्तीसगढ़ की दामिनी खुसरो ने पेनाल्टी से गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। इसके पश्चात तेलंगाना की टीम में तालमेल की कमी नजर आई, जिसका फायदा उठाते हुए छत्तीसगढ़ की कप्तान मधु सीदर ने 36वें एवं 38वें मिनट में दो गोल दागकर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। छत्तीसगढ़ की अग्रपंक्ति की खिलाड़ी शामिला रे ने भी बेहतरीन छोटे-छोटे पासेस देते हुए मेजबान टीम के खेमे के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए 44वें तथा 45वें में दो गोल दागे। 54वें मिनट में कुसरो ने एक और पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को 6-0 की अजेय बढ़त दिलाई। अंतत: अंजलि एका ने भी एक गोल दागकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बंगाल को एकतरफा मैच में 15-0 से हराया। मध्य प्रदेश की टीम ने उद्घाटन दिवस के मैच में पुड्डुचेरी को धूल चटाते हुए 33-0 गोल के अंतर से हराया था। मध्य प्रदेश की सुजाता जयंत 3, बाबर केशर 3, सल्लु पुखराम्बम 2, रूडी राठौर 2, परमा रौनक 2, तनुई, नाज, नौशीन, सराते समीक्षा ने 1-1 गोल किए। उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को आरामदायक 5-0 से जीत दर्ज की। उधर गुजरात ने असम पर रोमांचक मैच में 1-0 से जीत दर्ज की।(सी.सुधाकर)