तेलंगाना में आईएएस तबादले इलंबर्ती नये ट्रांसपोर्ट आयुक्त

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना सरकार ने आईएएस एवं आईएफएस सहित कुछ महत्वपूर्ण वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किये। इसके तहत के. इलंबर्ती को रघुनंदन राव के स्थान पर ट्रांसपोर्ट विभाग का नया आयुक्त बनाया गया।

मुख्य सचिव द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार, विशेष मुख्य सचिव सब्यसाची घोष को पशुसंवर्धन विभाग से स्थानांतरित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर अमलावरी की जिम्मेदारी दी गयी। पशु संवर्धन विभाग का अतिरिक्त प्रभार इलंबर्ती को दिया गया। सब्यसाची घोष के पास कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।

Ad

कल्याणकारी योजनाओं की जिम्मेदारी दी गयी

हैदराबाद महानगरीय क्षेत्र के सचिव का कार्य मुख्य सचिव रामकृष्णा देखेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव अनीता रामचंद्रन को आदिवसी कल्याण विभाग का आयुक्त बनाया गया। सय्यद अली मुर्तुजा रजवी की सेवानिवृत्ति के चलते पिछड़ा विभाग कल्याण के सचिव ई. श्रीधर को जीएडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बागबानी विभाग की निदेशक शेख यासमीन बासा को टीजी ऑयलफिड का प्रबंध निदेशक बनाया गया। आदिलाबाद जेड पी के सीईओ जी. जितेंदर को एससीडी विशेष आयुक्त बनाया गया। आईएफएस बी. सैदुलु को पिछड़ा वर्ग आवासीय स्कूल से स्थानांतरित कर कल्याणकारी योजनाओं की जिम्मेदारी दी गयी।

Exit mobile version