कांग्रेस के लिए सोने की खान है तेलंगाना : के.पी. विवेकानंद

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक के.पी. विवेकानंद गौड़ ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर बडे- बडे व्यापारियों को ब्लैकमेल करने तथा डरा धमकाकर पैसा वसूल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए तेलंगाना सोने की खान बन चुका है जिस राज्य में कांग्रेस चुनाव लड रही है वहां तेलंगाना से पैसा भेजा जा रहा है।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक विवेकानंद गौड़ ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के लिए तेलंगाना से धन भेजा गया वहीं महाराष्ट्र चुनाव के लिए भी तेलंगाना से पैसा भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हैदराबाद डिसास्टर रेस्पॉन्स एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (हैद्रा) की आड़ में बिल्डरों को डरा धमकाकर पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी घर से ही सारा खेल चला रहे हैं सीएम के घर पर ही प्रॉजेक्टों की अनुमानित लागत तय की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के किए जा रहे सारे भ्रष्टाचारों को सार्वजनिक किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उद्योगपति आडाणी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना डबल इंजन सरकार कहते हुए कर रहे हैं तो दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आडाणी को माध्यम बनाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नजदीक पहुंच रहे हैं और तेलंगाना की भूमियां अडाणी को सौंप रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी द्वारा ही दिल्ली कांग्रेस को पैसा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रश्न किया कि सुंकीशाला प्रॉजेक्ट निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने से जो नुकसान हुआ, तो एजेंसी पर क्यों कडे कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने मेगा इंजीनियरिंग लिमिटेड का नाम लिया और कहा कि क्यों इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मेगा कृष्णा रेड्डी की कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने तक बीआरएस का राजनीतिक आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस सरकार द्वारा कराई जा रही जातिगत जनगणना को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना करते हुए विवेकानंद गौड ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता के रूप में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिपिंग मीडिया को दिखाई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सरकार द्वारा वर्ष 2014 में कराए गए समग्र कुटुंब सर्वेक्षण की आलोचना करते रेवंत रेड्डी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर द्वारा कराए गए समग्र कुटुंब सर्वे की आलोचना करने वाले रेवंत रेड्डी अब मुख्यमंत्री बनने के बाद बिना कोई चर्चा कराए ही जातिगत सर्वेक्षण कर रहे हैं और उस सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्न भी विचित्र है जो बीसी की जनगणना करने जैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर काफी संदेह जताए जा रहे हैं जिस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे है उनसे जनता डरने लगी है कि कहीं कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से उन्हें वंचित न कर दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button