तेलंगाना शहरी सहकारी बैंक महासंघ का सेमिनार में डिजिटल सुरक्षा पर जोर

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना राज्य सहकारी शहरी बैंक महासंघ लिमिटेड (टीईएससीयूबीएफईडी), हैदराबाद ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), हैदराबाद के सहयोग से लकड़ी का पुल स्थित होटल सेंट्रल कोर्ट में तेलंगाना के शहरी सहकारी बैंकों के अध्यक्षों, निदेशकों, सीईओ, आईटी प्रमुखों और भुगतान प्रणाली अधिकारियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूसीएफडीसी के अध्यक्ष एवं नेफकॉब के निदेशक ज्योतिंद्र मेहता ने की। कार्यक्रम में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक चिन्मय कुमार, आरबीआई पर्यवेक्षण विभाग (डीओएस), प्रभारी महाप्रबंधक अनुज रंजन, आरबीआई डीओएस उप महाप्रबंधक प्रभुति सामल, आदर्श सहकारी बैंक अध्यक्ष टेस्कबफेड कार्यकारी अध्यक्ष, नेफकॉब निदेशक मदन गोपाल स्वामी, अग्रसेन बैंक के चेयरमैन एवं टेस्कबफेड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार केडिया, दूरसंचार विभाग उप महानिदेशक (सुरक्षा) हेमंत उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में तेलंगाना के शहरी सहकारी बैंकों के सभी अध्यक्षों, निदेशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और आईटी प्रमुखों ने भाग लिया।

Ad

यह भी पढ़ें… रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार 880 टन पार

अग्रसेन बैंक की ओर से वरिष्ठ वाइस चेयरमैन सीए नवीन कुमार अग्रवाल और निदेशक सीए पंकज कुमार अग्रवाल, सीईओ सीवी राव और एजीएम, आईटी प्रमुख आर. गोपाल कृष्ण ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी गणमान्यों ने डिजिटलीकरण, डिजिटल ऋण, साइबर सुरक्षा और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (डीआईपी) जैसे अन्य तकनीकी नवाचारों और धोखेबाज़ों द्वारा की जा रही विभिन्न धोखाधड़ी आदि पर ज़ोर दिया। आरबीआई टीम ने विभिन्न अनुपालन पहलुओं पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रमोद कुमार केड़िया के आभार ज्ञापन से हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button