तेरापंथ किशोर मंडल में तेरापंथ की अदालत का किया गया आयोजन
हैदराबाद, तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल, हैदराबाद द्वारा तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में तेरापंथ की अदालत कार्यक्रम का आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्रीजी आदि ठाणा-4 के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री के मंगल पाठ के साथ हुआ।

तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम, हैदराबाद के अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल को प्रथम न्यायाधीश की तथा तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद अध्यक्ष सुशील संचेती को द्वितीय न्यायाधीश की भूमिका प्रदान की गई। अनूठी प्रस्तुति में साध्वीश्री को प्रतीकात्मक रूप से कटघरे में आमंत्रित कर प्रश्न पूछे गए। साध्वीश्री ने प्रत्येक प्रश्न का गंभीरता, सहजता एवं आध्यात्मिक दृष्टि के साथ समाधान किया।
महासभा सदस्य लक्ष्मीपत बैद, महिला मंडल उपाध्यक्ष सुशीला मोदी, तेरापंथ युवक परिषद मंत्री नीरज सुराणा, किशोर मंडल प्रभारी अरिहंत गुजरानी अखिल भारतीय तेरापंथ किशोर मंडल सदस्य खुशाल भंसाली जेटीएन प्रभारी मीनाक्षी सुराणा व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी अवसर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… सिकंदराबाद तेरापंथ सभा में दीपावली-नववर्ष पर मंगलकार्य
वकील की भूमिका कार्यक्रम संयोजक ऋषभ चंडालिया एवं रौनक मेहर ने निभायी। विशेष सत्र में आचार्य भिक्षु के जीवन, सिद्धांतों एवं प्रेरणाओं से संबंधित विचारोत्तेजक प्रश्न रखे गए। श्रावक समाज ने साध्वीश्री से अपनी जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं, जिनका उन्होंने अत्यंत सरल, स्पष्ट एवं गहन शैली में समाधान किया। तेरापंथ किशोर मंडल, हैदराबाद संयोजक जय पिंचा ने आभार प्रकट किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





