विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में गुकेश व लिरेन के बीच 13वीं बाजी रही ड्रॉ

सिंगापुर, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश अपनी पूरी कोशिश के बावजूद चीन के गत चैम्पियन डिंग लिरेन को नहीं हरा पाए, जिससे बुधवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश और लिरेन के 6.5-6.5 अंक हो गए और क्लासिकल शतरंज की केवल एक बाजी बची है। इससे यह संभावना है कि मुकाबला टाईब्रेक चरण तक बढ़ जाएगा, जिसमें कम अवधि की बाजियों से विजेता का फैसला होगा।

दोनों खिलाड़ियों ने 68 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दी। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी, जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले। फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी, लेकिन लिरेन ने 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली। जैसा कि पूर्वानुमान था। 18 वर्षीय गुकेश ने अपनी शुरुआती चाल में किंग पॉन चाल का प्रयास किया और फिर से उन्हें लिरेन के पसंदीदा फ्रेंच डिफेंस का सामना करना पड़ा। गुकेश ने जहाँ शुरू में नये मूव अपनाए लेकिन चीन के खिलाड़ी ने फिर से शुरुआती चरण में बहुत समय लगाया, इससे शुरुआत से ही स्पष्ट था कि सफेद मोहरों के लिए मौका बहुत कम था। जैसे-जैसे बाजी आगे चल रही थी, वैसे ही बीच की चालों को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि यह ड्रॉ ही रहेगा। गुकेश को अच्छी तरह से पता था कि यह उनका आखिरी मौका हो सकता है, इसलिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और वह और फायदा उाने की तलाश में लगे रहे। लेकिन लिरेन ने संयम बनाए रखा और जरूरत पड़ने पर गुकेश को परेशानी में डालते रहे। पर दोनों के प्रयासों के बावजूद बाजी ड्रॉ रही।

गुकेश ने बेहद तनावपूर्ण मैच के बाद कहा कि चैम्पियनशिप के सबसे महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश करने के साथ ही चीजें वास्तव में रोमांचक होती जा रही हैं। उनसे जब पूछा गया कि विजेता का निर्धारण करने के लिए टाईब्रेक से पहले केवल एक बाजी बचे रहने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, मैच जितना करीब आता है, उतना ही यह रोमांचक हो जाता है। काफी उत्साहित (14वें गेम को लेकर) हूँ, लेकिन निश्चित रूप से यह एक महत्वपूर्ण मैच है। मैं अपना सर्वश्रेष् प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा। गुकेश ने कहा कि जैसे जैसे मैच कम होते जा रहे हैं, वैसे ही काफी चीजें दाँव पर लगी हैं। मैं एक मुकाबले के लिए आया था, मैं आज तरोताजा महसूस कर रहा था और आत्मविश्वास से भरा था। मेरे पास एक अच्छी योजना भी थी इसलिए मैं खेलने के लिए काफी उत्साहित था। लिरेन ने स्वीकार किया कि वह खेल के बाद बहुत थक गए थे। उन्होंने कहा कि पहले तो मैं लंबी बाजी के बाद बहुत थक गया। दूसरे मुझे अगले मैच की रणनीति पर फैसला करने की जरूरत है।(भाषा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button