ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी सुलझी, चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार हुआ आरोपी

Ad

हैदराबाद, दक्षिण पश्चिम जोन की टोली चौकी पुलिस ने ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी को मात्र 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत 30 अक्तूबर की सुबह एसएस फंक्शन हॉल के पास हत्या के शिकार आटो चालक हकीमपेट निवासी मोहम्मद मुज्जमिल उर्फ अयूब (25) का शव बरामद किया गया था।

पुलिस ने मृतक के भाई शेख मुजफ्फर की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर घटनास्थल की पुलिस क्लूज़ टीम के साथ छानबीन करवाने के बाद ठोस सबूतों के आधार पर अयूब की हत्या करने वाले उसके ही दोस्त वादी ए मुस्तफा कालोनी शाहीन नगर निवासी पेश से इलेक्ट्रीशियन मुहम्मद इसहाक उर्फ खालिद (26) को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारें के पास से एक वीवो सेल फोन और एक आटो रिक्शा बरामद किया गया।

टोलीचौकी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त

आज यहां पुलिस थाने में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए टोलीचौकी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद फैज ने हत्यारे खालिद को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक अयूब को गत 29 अक्तूबर की देर रात 1.30 बजे उसके भाई मोहम्मद मुजफ्फर ने जो जूस सेंटर में कार्यरत है, ने हकीमपेट के पास देखा और उसे जल्दी घर आने के लिए कहा और वह अपने मालिक के साथ जूस सेंटर बंद कर घर चला गया।

Ad

दूसरे दिन 30 अक्तूबर की सुबह 8.30 बजे उसे सूचित किया गया कि उसका भाई एसएस फंक्शन हॉल के पास मृत पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही मुज्जफर तुरंत घटनास्थल पहुंच गया और उसने देखा की उसका भाई आटो के निकट ही मृत पड़ा हुआ है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन प्रारम्भ की और जांच पड़ताल में पता चला कि 29 अक्तूबर की देर रात अयूब अपने दोस्त खालिद व अन्य के साथ फंक्शन हाल के निकट बैठ कर शराब पी और इस दौरान सेल फोन के एक उपकरण को लेकर उसका खालिद के साथ झगड़ा हो गया था।

झगड़े के दौरान गुस्से में आकर खालिद ने नायलॉन की रस्सी से अयूब का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका सेल फोन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने छानबीन कर आज खालिद को हकीम पेट के एक ओयो रूम से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पुलिस इंस्पेक्टर एन. रमेश नायक के नेतृत्व में की गयी। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button