हैदराबाद, श्री जैन श्रावक संघ, कोरा सिख विलेज, सिकंदराबाद की कार्यकारिणी मीटिंग आनंद भवन में आयोजित की गयी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यकारिणी मीटिंग 5 नवकार महामंत्र से प्रारंभ हुई। संघपति संपतराज कोठारी, अध्यक्ष संजय कटारिया, महामंत्री गौतमचंद मुथा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। सर्वप्रथम महामंत्री गौतमचंद मुथा ने पिछले साल के चातुर्मास की गतिविधियों का वर्णन रखा।
कोषाध्यक्ष महावीर बोहरा ने चातुर्मास का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। संपतराज कोठारी ने सभी की सहमति से अगले साल चातुर्मास करने का निर्णय लिया। वर्ष 2026 चातुर्मास की विनती के लिए टीम बनाई गई, जो जल्द ही महासतीजी के चातुर्मास की विनती के लिए जाएगी। इसके पश्चात श्री संघ के चुनाव की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें… हैदराबाद मंडल में 73वीं डीआरयूसीसी बैठक संपन्न, अमृत स्टेशनों पर चर्चा
अवसर पर मंगलचंद कटारिया, बिजराज श्रीश्रीमाल, सुरेश समदड़िया, महावीर कटारिया, गौतम सुखानी, गौतम कटारिया, संजय कटारिया, गौतमचंद मुथा, महावीर बोहरा, उमेश बागरेचा, सज्जनराज भंडारी, अनिल तातेड़, नरेंद्र मांडोत, धर्मेंद्र मांडोत, महावीर कोठारी, महावीर तातेड़ व अन्य उपस्थित थे।
