जिलाधीश ने किया गवर्नमेंट हाईस्कूल का निरीक्षण
हैदराबाद, हैदराबाद जिला कलेक्टर अनुदीप दुरीशेट्टी ने आज सिकंदराबाद मंडल के बेगमपेट गवर्नमेंट हाई स्कूल-2 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों तथा छात्रों को आगामी 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण दर हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया।
अनुदीप दुरीशेट्टी ने यहाँ दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इसे डरकर तथा उपेक्षा के भाव के साथ नहीं देना चाहिए। आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम तथा लगन के साथ परीक्षा देकर ही अच्छे नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियो को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगले तीन माह छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को त्यौहारों, शादियों सहित अन्य कारणों से अनुपस्थित हुए बिना नियमित रूप से स्कूल आना चाहिए। साथ ही पूरे मनोयोग तथा प्रतिबद्धता के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी उचित योजना के साथ करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हैदराबाद जिले में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण दर हासिल करना होना चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने विभागीय तथा संबंधित अधिकारियों को 90 प्रतिशत से कम परीक्षाफल वाले स्कूलों पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। उन्होंने तीसरी कक्षा के छात्रों के साथ बैठकर पाठ पढ़ा। बच्चों द्वारा पाठ पढ़ने की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों को तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा धाराप्रवाह पढ़ने पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी कक्षा के बच्चों में पढ़ने की निपुणता आनी चाहिए। उन्होंने स्कूल की विभिन्न सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पानी की टंकी, उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। अवसर पर डीईओ आर. रोहिणी, अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक उपस्थित थे।