हंगामे से आगाज, अडाणी और संभल हिंसा की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2024/09/Milap-News-780x470.jpg)
नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकें के रिश्वतखोरी के आरोपों तथा उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे को उाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण दोनें सदनें की कार्यवाही एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्ष के हंगामे के कारण दोनें ही सदनें में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नही हो पाए। लोकसभा में सदन की बैक शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्तमान लोकसभा के सदस्य रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम तथा पूर्व सदस्यें एम. एम. लॉरेंस, एम. पार्वती एवं हरीश चंद्र देवराव चव्हाण के निधन के बारे में सदन को सूचित किया। सभा ने कुछ क्षण मौन रखकर दिवंगत सांसदों और पूर्व सदस्यें को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कुछ विपक्षी सदस्य एक उद्योगपति से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा के मुद्दे को उाने का प्रयास करते सुने गए। कुछ विपक्षी सदस्यें ने अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकें के रिश्वतखोरी के आरोपों का मुद्दा उाने का प्रयास किया। हंगामे के बीच बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजकर पाँच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
निचले सदन की दोपहर 12 बजे बैक फिर शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी जब सदन में पहुँचे, तो केंद्रीय मंत्रियें समेत सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाए। बैक पुन: शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव और कुछ अन्य पार्टी सदस्य संभल हिंसा का मुद्दा उाने का प्रयास करते देखे गए। इस दौरान विपक्ष की अग्रिम पंक्ति में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े थे। अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दे उाने का प्रयास कर रहे थे।
पीासीन सभापति संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यें से सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की बैक एक मिनट के अंदर ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। उधर, राज्यसभा की बैक आरंभ होने पर सदन ने दिवंगत सदस्यें को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि नियम 267 के तहत उन्हें कुल 13 नोटिस मिले हैं। (भाषा)