दमरे महाप्रबंधक ने की रेल परिचालन सुरक्षा की समीक्षा
हैदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सिकंदराबाद स्थित रेल निलयम में पूरे जोन में ट्रेन परिचालन को लेकर विस्तफत सुरक्षा समीक्षा बैठक की। उन्होंने आगामी मानसून के मद्देनजर सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रेल परिचालन की निगरानी करने पर विशेष बल दिया।
दमरे महाप्रबंधक ने समीक्षा बैठक में कहा कि सुरक्षित रेल परिचालन प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों के निष्पादन और निरीक्षण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को ट्रेनों की समयबद्धता की निगरानी करने की भी सलाह दी। उन्होंने उच्च अधिकारियों को ट्रैक रख-रखाव का औचक निरीक्षण करने तथा कर्मचारियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में आवश्यक परामर्श देने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जोन में कवच प्रणाली की प्रगति से संबंधित जानकारी देते हुए लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन संचालन के कामकाज में शामिल कर्मचारियों को नियमित परामर्श देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए डिपो में पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का निर्देश दिया।
बैठक के पूर्व अरुण कुमार जैन ने इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग निर्माण अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम को उनकी प्रतिबद्ध तथा समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन दक्षता शील्ड की उपलब्धि हासिल करने की बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष में उत्वफढष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया। बैठक में दमरे के अतिरिक्त महाप्रबंधक नीरज अग्रवाल ने भी सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ भाग लिया। सभी छह डिवीजनों सिकंदराबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंतकल, गुंटूर और नांदेड़ के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा बैठक में शामिल हुए।