अपनी सेना को जानें मेला का राज्यपाल ने किया उद्घाटन
हैदराबाद, गोलकोंडा किले में तीन दिवसीय अपनी सेना को जानें मेला-2025 आरंभ हुआ। मुख्यालय तेलंगाना और आंध्र उप क्षेत्र के तत्वावधान में आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद के सहयोग से भारतीय सेना के शक्ति और साहस का प्रदर्शन करने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा द्वारा किया गया। अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग, तेलंगाना और आंध्र सब एरिया मेजर जनरल अजय मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अवसर पर बताया गया कि भारतीय सेना पर आधारित मेले का उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा में सेना की भूमिका की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। साथ ही युवा उम्मीदवारों को भारतीय सेना की सकारात्मक छवि पेश करते हुए सशस्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। यहाँ आगंतुकों को भारतीय सेना से जुड़ने, इसकी तकनीकी क्षमता को देखने और इसकी परिचालन क्षमताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक अवसर मिलेगा। मेला के अंतर्गत तोपें, छोटे हथियार और उन्नत परिचालन उपकरणों सहित स्टॉल्स पर संचार प्रणाली, इंजीनियरिंग उपकरण, परमाणु जैविक और रासायनिक (एनबीसी) युद्ध सूट, वीरता पदक सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाइव प्रदर्शन है, जिसमें पंजाब रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर गटका का प्रदर्शन शामिल है। भारतीय सेना की ताकत, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण पर आधारित विशेष मेले में आगंतुकों को सैन्य उपकरणों के साथ फोटो खिंचवाने के अवसर भी मिलेंगे। प्रत्येक स्टॉल पर सेना के जवान आगंतुकों के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उपलब्ध होंगे। मेले का आकर्षण सैन्य बैंड प्रदर्शन होगा।
राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने भावी पीढ़ियों को राष्ट्र की सेवा करने तथा सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करने हेतु प्रेरित करने वाले कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत कर उपकरणों तथा अन्य प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया। मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ उपस्थिति दर्ज कराकर भारतीय सेना के गौरव से परिचित होने का लाभ लिया। 5 जनवरी तक चलने वाले मेले का समय जनता के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है।