भगवान मल्लन्ना की मूर्ति को हाथी पर बिठाकर निकाली गई शोभायात्रा
बीदर, भालकी तालुक के मेलारा मल्लन्ना मंदिर में आयोजित मेले के लिए भगवान मल्लन्ना की मूर्ति को हाथी पर बिठाकर शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात रथयात्रा का आयोजन किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शोभायात्रा मंदिर से निकलकर गणेश कुंड, ज्योतिर्लिंग मंदिर, थेपड़ा कुंड से होते हुए घृतमारी मंदिर पहुँची, जहाँ गीत और कोड़ा नृत्य किया गया। शोभायात्रा का समापन मल्लन्ना मंदिर में मंगला आरती के साथ हुआ।
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश मैत्रे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंतराव कुलकर्णी, प्रबंधक संजीव कुमार सुंडल, मुख्य पुजारी बसप्पा हिरिवागे, मल्लिकार्जुन हिरिवागे, प्रकाश हिरिवागे, आकाश हिरिवागे तथा मंदिर के अन्य कर्मचारी अवसर पर उपस्थित थे। मेले में महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।