रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे नये दूल्हे की करंट लगने से मौत
हैदराबाद, राज्य के महबूबाबाद स्थित बय्याराम मंडल में अपनी शादी के बाद रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे दूल्हे की कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर पहले ही करंट लगने की वजह से दुखद मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में रहने वाले इस्लावत नरेश (25) का गत 18 मई को जाह्नवी प्रिया से विवाह हुआ था। शादी के बाद परिवार द्वारा रिश्तेदारों व दोस्तों के लिए 20 मई को रिसेप्शन रखा गया था।
शादी से पहले करंट लगने से दूल्हे की दर्दनाक मौत
परिवार के सदस्यों के अलावा नरेश भी रिसेप्शन की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी दौरान आज दोपहर के समय वह खुल वायरों को प्लग में लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया। घटना की जानकारी मिलने ही 2 दिन की दुल्हन प्रिया मूर्छित हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिसेप्शन के दिन इस तरह दूल्हे की मौत होने की वजह से दोनों परिवारों समेत गांव में गम की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें– प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा निर्वाचित होने पर एंथनी अल्बनीज को बधाई दी
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





