तत्काल हो आरोग्यश्री योजना व फीस रीअंबर्समेंट के बकाए का भुगतान : बंडी संजय
हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार से निजी कॉर्पोरेट अस्पतालों को सरकार द्वारा आरोग्यश्री योजना की बकाया निधियाँ व निजी कॉलेज प्रबंधनों को फीस रीअंबर्समेंट की बकाया निधियों को तुरंत जारी करने की माँग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी, तो भाजपा गरीबों व कॉलेज विद्यार्थियों के साथ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
केंद्रीय मंत्री बंडी संजय ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को 3 पन्नों का खुला पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद आरोग्यश्री योजना की बकाया निधियाँ तथा फीस रीअंबर्समेंट की बकाया राशियाँ जारी करेगी, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आए 1 वर्ष हो चुके हैं। आरोग्यश्री योजना की 1 हजार करोड़ रुपये राशि लंबित है, जिसके चलते तेलंगाना आरोग्यश्री नेटवर्क अस्पतालों ने 10 जनवरी से आरोग्यश्री सेवाएँ बंद करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि निजी कॉलेजों को फीस रीअंबर्समेंट की 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि बकाया हो चली है, जिसके चलते इंटरमीडिएट, डिग्री, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नरसिंग कॉलेज के करीब 13 लाख गरीब विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन बिलों के भुगतान में देरी के चलते विद्यार्थियों पर फीस भरने के लिए दबाव बना रहे हैं, वरना सर्टिफिकेट नहीं देने की चेतावनी देने लगे हैं। इससे विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन करने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पास विदेशी दौरों, दिल्ली दौरों, मूसी पुनरुद्धार के नाम पर खर्च करने के लिए करोड़ों रुपये हैं, लेकिन आरोग्यश्री के बिल चुकाने, फीस रीअंबर्समेंट की बकाया राशि अदा करने के लिए पैसा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फीस रीअंबर्समेंट की 380 करोड़ रुपये की राशि देने का वादा सरकार ने किया था, जिसके अंतर्गत टोकन भी जारी किए गए, लेकिन राशि जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन कर्मचारियों को वेतन देने, अस्पतालों का रखरखाव करने, सरकार को टैक्स चुकाने आदि के लिए निधियों के अभाव में परेशान हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि आरोग्यश्री व फीस रीअंबर्समेंट की राशि तुरंत अदा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी, तो केंद्रीय कोयला, खान मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने नेतृत्व में भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।