राजेंद्र नगर में 500 रुपये के विवाद में युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार
हैदराबाद, साइबराबाद की राजेंद्र नगर पुलिस ने मात्र 500 रुपये को लेकर विवाद में युवक की हत्या करने वाले मिस्त्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इंस्पेक्टर कास्त्रा ने बताया कि 29/30 दिसंबर की मध्यरात्रि बुधवेल, हनुमान मंदिर के निकट लालुगानी साई कुमार (32) को मौत के घाट उतारने के मामले में बुधवेल, चाकली बस्ती के मिस्त्रा बुलिशेट्टी श्रीनिवास (48) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवेल में रहने वाला साई कुमार मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। 29 दिसंबर को शाम 5.30 बजे आरोपी ने साई कुमार की मजदूरी के पैसे 500 रुपये अपने पास रख लिए थे। घर जाते समय श्रीनिवास ने उन पैसों से शराब खरीदी और वापस चला गया। घर जाकर आधी शराब की पीने के बाद उसने आधी शराब को बाद में पीने के लिए अपनी पैंट में रख लिया। इसके बाद रात के समय हनुमान मंदिर के पास दोनों का आमना-सामना हुआ। साई ने अपनी मजदूरी के 500 रुपयों को लेकर श्रीनिवास से पूछताछ की, उसने शराब देने के लिए भी श्रीनिवास पर जोर दिया। श्रीनिवास के इनकार करने पर साई उसका पीछा करने लगा।
इसी दौरान रात 10.16 बजे बुधवेल, भारत पेट्रोल पम्प के निकट श्रीनिवास ने पीछे आ रहे साई का रास्ता रोका और उसकी पिटाई कर दी। साई के जमीन पर गिरने के बाद श्रीनिवास ने ड्रेनेज के मेनहोल कवर को उठाकर उसके सिर पर पटक दिया। खून से लथपथ साई को एम्बुलेंस 108 की मदद से उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मौत हो जाने की जानकारी दी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों के तहत आरोपी और मृतक का मूवमेंट ट्रेस किया। पुलिस ने आज सुबह श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया। श्रीनिवास को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।