गोशामहल में नाले के ऊपर की सड़क धँसी
हैदराबाद, मजलिस पार्टी के मुख्यालय दारुस्सलाम के निकट नाले के ऊपर की सड़क एक बार फिर से धंस गई। घटना अलस सुबह होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, यदि चहल पहल के समय यह हादसा होता तो बड़ी क्षति संभव थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज अलस सुबह करीब 3 बजे दारुस्सलाम से गोशामहल जाने वाली सड़क के बीच चाकनावाड़ी जाने वाली सड़क अचानक धंस गई। लगभग 10 फिट चौड़ी, 25 फीट लंबी सड़क के धंसने की वजह से सुबह के समय क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था भी बाधित रही और लोगों को गोशामहल चौराहे के पास से आगे का रास्ता तय करना पड़ा।
राजा सिंह ने निरीक्षण किया
जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक टी. राजा सिंह ने घटनास्थल का दौरा करते हुए बताया कि कुछ महीनों पहले यहां से कुछ कदमों की दूरी पर ही इसी तरह अचानक सड़क धंस गई थी, तब कई वाहनों को नुकसान हुआ था। इसके बाद हाल ही में एक लॉरी भी सड़क के धंसने की वजह से पलट गई थी। उन्होंने बताया कि वे पहले ही नाले के ऊपर बनी सड़क को तोड़कर फिर से बनाने की मांग कर रहे हैं, महापौर गद्ववाल विजयलक्ष्मी को भी क्षेत्र का दौरा करवाकर समस्या की जानकारी दी गई, तब केवल प्रभावित सड़क को ही बनाया गया, जबकि पूरी सड़क बनाने की आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जीएचएमसी आयुक्त को सूचित करते हुए पूरी सड़क को फिर से डालने की मांग की गई।