नहीं बदलेगा तराजू, राष्ट्र प्रथम में फिट होने वाले नए विचार अपनाएँगे : मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वह पुराने विचारों को त्यागने और नए विचारों को अपनाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि वे राष्ट्र प्रथम की उनकी मूल विचारधारा में फिट हों। उन्होंने कहा, अगर मेरा एक टैगलाइन है, तो वह है राष्ट्र प्रथम। यह मुझे विचारधारा के बंधनों में बाँधता नहीं है, परंपराओं के बंधन में बाँधता नहीं है। आगे ले जाने के लिए जो जरूरी होता है, मैं करता हूँ। पुरानी चीज छोड़नी है, तो मैं छोड़ने के लिए तैयार हूँ। नई चीज स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ। लेकिन मापदंड एक ही है, तराजू एक ही है और वह है राष्ट्र प्रथम। मैं तराजू नहीं बदलता हूँ।
निवेश की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ की मेजबानी में आयोजित एक पॉडकास्ट में मोदी ने कहा कि वह अपनी सफलता को इस बात में देखते हैं कि वह कैसी टीम तैयार करते हैं और वह कैसे चतुराई से चीजों को संभालती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा दौर में कई ऐसे युवा नेता हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन वह किसी का नाम नहीं लेंगे, क्योंकि ऐसा करना दूसरों के साथ अन्याय होगा। जब कामथ ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने बाद के समय के लिए कोई योजना बनाई है, मसलन उन लोगों को प्रशिक्षित करना, जिन पर उन्हें विश्वास है और वह भी आज के लिए नहीं, बल्कि 20-30 साल बाद के लिए, तो मोदी ने कहा, मैं उन लोगों को देख सकता हूँ, जिनमें बहुत अधिक क्षमता है।(भाषा)