अय्यप्पा स्वामी की दीक्षा लेने वाले बालक की अध्यापक ने की पिटाई
हैदराबाद, दिलसुखनगर स्थित नारायणा हाई स्कूल में अय्यप्पा दीक्षा धारण करने वाले एक छात्र की अध्यापक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर छात्र के अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए स्कूल के समक्ष धरना देकर हंगामा किया। इस धरने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची सरूरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हंगामे को बढ़ने से रोक दिया। धरना दे रहे अभिभावकों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अध्यापक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की माँग की। पूर्व जागरूकता के तौर पर स्कूल के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणा हाई स्कूल, दिलसुखनगर में 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे वासी करण ने अय्यप्पा दीक्षा स्वीकार की और वह दीक्षा में रहकर स्कूल जा रहा था। आज कक्षा में गणित के अध्यापक यूसुफ रजा ने कक्षा में विघ्न डालने का आरोप लगाते हुए करण की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी मिलने पर करण के अभिभावक, रिश्तेदार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता व कार्यकर्ता तुरन्त स्कूल पहुँच गए। स्कूल के सामने घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए धरना दिया, जिस कारण कुछ देर के लिए स्कूल के आस-पास तनाव फैल गया। म़ौके पर पहुँची पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया। समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज़ नहीं की गई। गौरतलब है कि चार-पाँच दिन पूर्व शाहअलीबंडा थाना परिधि में श्री चैतन्या स्कूल में भी इसी प्रकार की एक घटना प्रकाश में आई थी और वहाँ पर भी हंगामा खड़ा हुआ था। दक्षिण ज़ोन पुलिस उपायुक्त स्नेहा मेहरा ने स्कूल का दौरा कर परामर्श के जरिए इस मामले को निपटाया।