आ गया शहनाइयाँ गूंजने का समय

सनातन परंपरा में देवसोनी एकादशी से शुभ एवं मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है और देवउठनी एकादशी से पिछले चार महीनों से बंद सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं, जिनमें शादी, मुंडन, गृह-प्रवेश और यज्ञोपवीत संस्कार आदि होते हैं।

विक्रम पंचांग के अनुसार, नवंबर और दिसंबर में कुछ ऐसे विशेष दिन हैं, जो विवाह के लिए अत्यंत शुभ माने गए हैं। इस माह कुल 13 शुभ तिथियाँ मिल रही हैं जिनमें विवाह करना अत्यंत शुभ माना गया है।

इस वर्ष नवंबर के विवाह मुहूर्त

3 नवंबर, 5 नवंबर, 8 नवंबर, 12 नवंबर,
13 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर, 21 नवंबर, 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर, 30 नवंबर।

इस वर्ष दिसंबर के शादी मुहूर्त

नवंबर की तुलना में दिसंबर महीने में विवाह के लिए कम मुहूर्त उपलब्ध होंगे। पंचांग के अनुसार इस वर्ष दिसंबर में केवल 3 शुभ तिथियाँ विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

Ad

यह भी पढ़े: आत्म-संयम और मोक्ष-साधना का पवित्र काल

4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 6 दिसंबर।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर क्षण में ग्रह और नक्षत्र अपनी स्थिति बदलते रहते हैं। ऐसे में उनका प्रभाव मानव जीवन पर सीधा पड़ता है। शुभ मुहूर्त वह समय होता है, जब ग्रहों की स्थिति वर-वधू के पक्ष में होती है। इस अवधि में किया गया विवाह न केवल दांपत्य जीवन में सौभाग्य और स्थिरता लाता है, बल्कि देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

Exit mobile version