मटका और कंगूवा फिल्मों के लिए दर्शकों का इंतज़ार खत्म

टॉलीवुड के मेगा प्रिंस हीरो वरुण तेज एवं खूबसूरत नायिका मीनाक्षी चौधरी द्वारा अभिनीत नई फिल्म मटका गुरुवार को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। बॉलीवुड की ग्लैमरस नायिका नोरा फतेही दूसरी नायिका के रूप में नज़र आएंगी। इसकी कहानी 1958-1982 के वर्षों के दौरान की है, जो एक वास्तविक घटना पर बनी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन करुणा कुमार ने किया है। इस फिल्म के लिए संगीतकार जी.वी. प्रकाश द्वारा दिया गया संगीत सुपरहिट हो चुका है।
फिल्म मठका में वासु मीनाक्षी, नवीन चंद्र, किशोर, अजय घोष, जॉन विजय, रविशंकर.पी, नारायण मूर्ति के रूप में कार्तिकेय देव, रूपालक्ष्मी, विजय राम, जगदीश प्रताप, सलोनी असवानी और सत्या राजेश जैसे प्रमुक कलाकार अभिनय कर रहे हैं। इसे व्यारा एंटरटेनमेंट्स बैनर तले निर्माता मोहन चेरुकुरी और डॉ. विजेंदर रेड्डी तेगला ने किया है। अब तक रिलीज़ किया गया टीजर, पोस्टर और ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म पर काफी उम्मीदे बढ़ गयी है।

कंगूवा
दक्षिण के स्टार हीरो सूर्या द्वारा अभिनीत नई पैन इंडिया फिल्म कंगूवा भी थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है। पीरियॉडिकल ऐक्शन फैंटसी के बैकड्रॉप पर बन रही फिल्म का निर्देशन तमिल के स्टार निर्देशक शिवा ने किया है। इस फिल्म में एक विशेष किरदार में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और प्रमुख कॉमेडियन योगी बाबू भी काम कर रहे हैं। फिल्म कंगूवा के लिए संगीतकार देवी प्रसाद द्वारा दिया गया संगीत सुपरहिट हो चुका है।
फिल्म कंगूवा को स्टूडियो ग्रीन एवं यूवि ािढएशन्स बैनर तले निर्माता के.ई. ज्ञानवेल, वंशी एवं प्रमोद ने मिलकर निर्मित किया है। इस फिल्म में नायिका के रूप में बॉलीवुड नायिका दिशा पाटनी नज़र आएंगी, साथ ही जगपती बाबू, आनंद राज, के.एस. रवि कुमारन, नटराजन, सुब्रमण्यम, बी.एस. अविनाश, दीपा वेंकट आदि प्रमुख कलाकार अभिनय कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button