वॉचमैन की हत्या कर वाईन शाप में लूटपाट

शाबाद वाईन शॉप में सेंधमारी वॉचमैन की हत्या

तेलंगाना नगर के सीमांत क्षेत्र शाबाद में वाईन शाप के वॉचमैन की हत्या कर 20 हजार रुपये की नगदी लूट ली गयी।
शाबाद पुलिस ने बताया कि शाबाद स्थित श्री दुर्गा वाईंस में कल देर रात सेंध लगाकर घुसे चोरों ने परमिट रूम में सो रहे वॉचमैन चेगुरी भिक्षपति की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी और वाईंस के लाकर को तोड़ कर 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।

पुलिस ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए

Ad

घटना की जानकारी मिलने पर चेवेल्ला एसीपी किशन, सीसीएस एसीपी शशांक व स्थानीय पुलिस ने क्लूज टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। क्लूज टीम व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन कर हत्यारों के उंगलियों के निशान व कुछ ठोस सबूत हासिल किये। हत्या का शिकार भिक्षपति जय भीम कॉलोनी शाबाद का रहने वाला था। पुलिस हत्या व लूटपाट का मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें विकसित राष्ट्र का सपना चुनौतीपूर्ण है, नामुमकिन नहीं

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button