तीन महीने बाद चोरी का पर्दाफाश : सीसीटीवी से खुला राज
हैदराबाद, मेडचल इलाके में तीन महीने पहले हुए वाइन शॉप की चोरी का मामला अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए उजागर हो गया है। दुकान के मालिक द्वारा फुटेज की जांच करने पर चोरों द्वारा शराब की 10 महंगी बोतलें चोरी करने की घटना साफ नजर आई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
साइबराबाद के मेडचल पुलिस थानांतर्गत मेडचल चेकपोस्ट स्थित श्री रेणुका येलम्मा तिरुमला वाइन्स में हुई चोरी का मामला तीन महीने बाद सामने आया। दुकान के मालिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के दौरान चोरी की घटना का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़े: अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश : 4.9 किलो गांजे के साथ 1 गिरफ्तार, 2 फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक राजी रेड्डी ने खाली होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इसी दौरान उसे लगभग 3 महीनों पहले दो लोग दुकान की टिन हटाकर अंदर प्रवेश करते हुए 10 बोतल महंगी शराब की बोतले चुराते हुए कैद हो गए। इसके बाद राजी रेड्डी ने सीसीटीवी फुटेज के साथ मेडचल पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





