फार्मूला ई कार रेस में कोई भ्रष्टाचार नहीं : केटीआर
हैदराबाद, फार्मूला ई कार रेस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करीब 7 घंटे पूछताछ के बाद वापस लौटे भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारकरामाराव ने स्पष्ट किया कि फार्मूला ई कार रेस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, बल्कि पूछताछ के समय प्रश्न पूछने के लिए एसीबी अधिकारी भी असहज महसूस कर रहे थे। आश्चर्य तो तब हुआ जब एसीबी अधिकारियों से उन्होंने (केटीआर ने) पूछा कि केस में भ्रष्टाचार कहाँ है बताएं ? तो अधिकारियों के पास जवाब तक नहीं था ।
केटीआर ने एसीबी कार्यालय के बाहर व तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एसीबी अधिकारियों के पूछे गए सभी प्रश्नों का मेरी जानकारी के अनुसार जवाब देकर अधिकारियों को पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि बात का बतंगड बनाया जा रहा है। फार्मूला ई कार रेस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, बल्कि पूछताछ के समय प्रश्न पूछने के लिए अधिकारी भी असहज महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्हें पता है मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और यह पोलिटिकल प्रेशर में पोलिटिकल केस दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अधिकारियों को साफ कह दिया कि चाहे जब बुलाएँ, बल्कि एक बार नहीं कई बार बुलाने पर भी पूछताछ में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि केस में कुछ नहीं है। केवल बदले की भावना से राजनीतिक दवाब में परेशान करने के लिए केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के द्वारा लिखकर दिए गए प्रश्न ही बार- बार घुमा फिराकर पूछे गए, जिसके हिम्मत के साथ मैंने जवाब दिए क्योंकि सच्चाई में हिम्मत काफी होती है। उन्होंने कहा कि एसीबी के पास पूछने के लिए कुछ था ही नहीं, 4-5 प्रश्न ही 40 बार घुमा फिराकर पूछते चले गए। इससे साफ पता चला है कि अधिकारियों को खुद केस की सही जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि केटीआर ने खुद विस्तार से ई कार रेस मामले की जानकारी स्वयं दी तो अधिकारी स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कह दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में 10 साल तक भ्रष्टाचार रहित काम किया है ।
उन्होंने कहा कि काफी मेहनत करके ई कार रेस को हैदराबाद ला सके हैं जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन मिलेगा विशेष तौर पर हैदराबाद व तेलंगाना की ब्रैंड इमेज विश्व पटल पर बढ़ेगी। उन्हेंने कहा कि पूर्व केसीआर सरकार में मंत्री के रूप में जो भी किया तेलंगाना की प्रतिष्ठा बढ़ाना ही उद्देश्य रहा है ।उन्होंने नोट के बदले वोट मामले की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि विधायक खरीद फरोख्त मामले में वे 50 लाख रूपये नगद के साथ रंगे हाथों नहीं धरे गए हैं। वहीं एक कैबिनेट मंत्री की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कि कैबिनेट में बैठकर पुत्र की कंपनी को कांट्रैक्ट नहीं दिया है और न ही किसी को कांट्रेक्ट देकर बदले में लैंड क्रूजर ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुट्ठी में कैद तेलंगाना को मुक्त करवाकर रहेंगे ।
केटीआर ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार ने किसानों व जनता से जो 420 वादे किए हैं जो गारंटियां किसानों को दी हैं उन्हें पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कैडर से भी कल से कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन में डटे रहने का आह्वान भी किया।
केटीआर के नंदीनगर आवास पर पहुंचने पर विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता व केटीआर की पत्नी शैलिमा ने तिलक लगाया और आरती उतारकर घर में स्वागत किया। इससे पहले सुबह एसीबी पूछताछ के लिए जाने से पहले केटीआर के आवास पर नेताओं की आवाजाही लगी रही। विशेषकर के. कविता पति अनिल कुमार के साथ सुबह पहुंचीं और भाई का हौसला बढ़ाया। एसीबी पूछताछ को लेकर मीडिया की कवरेज तेलंगाना भवन में बैठकर पूर्व मंत्री टी. हरीश राव, सांसद वड्डीराजू रविचंद्रा, विधायक कौशिक रेड्डी, पूर्व सांसद मालोत कविता, पूर्व मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव, पूर्व सांसद कोत्ता प्रभाकर, पूर्व मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ आदि ने टीवी पर देखा ।