बंजारा हिल्स की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं : जलबोर्ड
हैदराबाद, हैदराबाद महानगरीय पेयजलापूर्ति एवं मलजल निकास बोर्ड के अधिकारियों सहित राजस्व, पुलिस और हैद्रा अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर बताया कि बंजारा हिल्स रोड नम्बर 10 पर जलबोर्ड ने जमीन पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं किया है।
जलबोर्ड अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विभिन्न मीडिया में फैली यह जानकारी कि हैदराबाद बंजारा हिल्स रोड नंबर 10 में जलबोर्ड ने 2.20 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है, पूर्ण रूप से अवास्तविक है। विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया में प्रचार के बाद जलबोर्ड ने राजस्व, हैद्रा और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त जांच कर वास्तविकता को जाना। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में दो स्थानों पर 2.20 एकड़ जलग्रहण भूमि है। उन्होंने बताया कि यहां करीब एक एकड़ जमीन है और जलबोर्ड का 6 एमएल क्षमता वाला जलाशय है। इस जलाशय से क्षेत्र 2, 10 व 14 के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसी प्रकार इस जमीन से 150 मीटर की दूरी पर 1.20 एकड़ जमीन है, लेकिन यह पत्थरों वाली एक खाली भूमि है, इसलिए राजस्व अधिकारियों ने एक सर्वेक्षण किया और स्पष्ट सीमाएं स्थापित कीं।
इसके अलावा इस जगह पर तेलंगाना हाई कोर्ट का दर्ज आदेश भी है और हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक वहां कोई निर्माण नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रों और मीडिया में प्रचार असत्य है। कब्जे के इस मुद्दे पर हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया जाएगा।