सत्यवचन पर संदेह करने वाले को करना पड़ता हैं प्रायश्चित : सुयशाजी

Ad

हैदराबाद, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमणोपासक संघ के तत्वावधान में रामकोट स्थित श्री गुरु गणेश जैन भवन में कीमती बरमेचा हॉल में साध्वी सुधाकंवरजी म.सा. आदि ठाणा के सान्निध्य में चातुर्मास अंतिम चरण में हैं। बुधवार को प्रवचन सभा में साध्वी सुयशाजी ने भगवान महावीर की भाव तीर्थ यात्रा के अगले चरण के अंतर्गत आनंद श्रावक के प्रभु महावीर के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण पर प्रकाश डाला।

यहाँ रतनचंद कटारिया एवं सीमा सिंघी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वीजी ने कहा कि आनंद ने श्रावक धर्म स्वीकार किया। उसने श्रावक के 12 व्रत धारण किया। साध्वीजी ने आनंद श्रावक एवं इंद्रभूति गौतम के वार्तालाप का वर्णन करते हुए बताया कि आनंद श्रावक ने मिथ्यात्व का त्याग कर सम्यक्त्व को धारण किया। उन्होंने कहा कि जो सत्य वचन पर संदेह करता है उसे अपनी भूल को लेकर प्रयाश्चित करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें… अटूट प्रेम का पर्व है भाई दूज : डॉ. सुमंगलप्रभाजी म.सा

Ad

संयम, सुपात्र दान और दीक्षा मार्ग पर प्रवचन

फिर चाहे वह व्यक्ति कितना भी बड़ा ज्ञानी हो। म.सा. ने कहा कि शुद्ध भावों से किये गये सुपात्र दान का निश्चित रूप से फल मिलता है। संघ में भी सुपात्र दान किया, जिसके पुण्योदय से उसने अत्यन्त संपन्न गोभद् सेठ के जन्म लिया। 12 पत्नियों के साथ ऐश्वर्य का जीवन बिताने के बाद उसने संयम अंगीकार कर लिया। म.सा. ने कहा कि जो कर्म सत्ता को नहीं समझता है, वह अंधविश्वासी बन जाता है। साध्वीजी ने शालीभद्र और धन्ना के बारे में भी प्रकाश डाला।

महामंत्री राजेश सुराणा ने आवश्यक सूचनाएँ दीं। प्रवचन सभा के दौरान जागनेर महाराष्ट्र निवासी मुमुक्षु कोमल छाजेड़ का संघ की ओर से अभिनंदन किया गया। मुमुक्षु की दीक्षा 16 जनवरी को साध्वी सत्यसाधनाजी म.सा. आदि ठाणा के सान्निध्य में जागनेर में होगी। मुमुक्षु ने प्रवचन सभा में संयम मार्ग पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को दीक्षा के अवसर पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया। केषाध्यक्ष राजेन्द्र खारीवाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा संपन्न हुई।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button