पुलिस ड्यूटी मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सम्मानित
हैदराबाद, नगर पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने हाल ही में संपन्न पुलिस ड्यूटी मीट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अवार्ड प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें रिवार्ड व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। गौरतलब है कि 14 से 19 अक्तूबर तक संपन्न इस पुलिस ड्यूटी मीट में हैदराबाद पुलिस ने पाँच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और पाँच काँस्य पदक हासिल किए।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पदक विजेताओं ने पुलिस कमान कंट्रोल सेंटर में नगर पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद से मुलाकात की। सी.वी. आनंद ने पदक विजेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विजेताओं ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से नगर पुलिस का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने विजेताओं से अपनी स्फूर्ति बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि उन्हें विभाग की ओर से हरसंभव सेवा सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली पुलिस ड्यूटी मीट में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अधिक से अधिक पदक हासिल कर तेलंगाना पुलिस का गौरव बढ़ाने की आवश्यकता जताई। पुलिस आयुक्त ने विजेताओं को रिवार्ड और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
अवसर पर पुलिस उपायुक्त (डीडी) एन. श्वेता, एसीपी (सीसीएस) जी. गुरु राघवेंद्रा, जे. नंदू कुमार, के. पूर्णचंदर राव, पुलिस इंस्पेक्टर वी. श्रीनिवास राव, एस. राजशेखर, डी. राम बाबू, एम. दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।