मंत्री सीतक्का के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले गिरफ़्तार

हैदराबाद, हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने महिला व शिशु कल्याण व पंचायत राज मंत्री सीतक्का के ा़खलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त डी. कविता ने बताया कि गत अगस्त माह में सीतक्का की छवि को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ दुष्प्रचार करने की शिकायत की गयी थी। साइबर अपराध पुलिस इंस्पेक्टर के. मधुलता ने मामला दर्ज़ कर तकनीकी रूप से छानबीन कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया।

गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान वारसीगुड़ा सिकंदराबाद निवासी तोडूपूनुरी बाला सिद्दया और हनमकोंडा निवासी निजी कर्मी गादे प्रकाश के रूप में की गयी। इन दोनों ने सोची समझी साजिश के तहत मंत्री की छवि बिगाड़ने के लिए उनके ा़खलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट की थी। दोनों आरोपियों के ा़खलाफ मामले दर्ज़ कर उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version