आईटी कर्मचारियों को गांजा हशीश ऑयल सप्लाई करने वाले गिरफ़्तार

हैदराबाद, आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने आई.टी. कर्मचारियों व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के गांजा, हशीश ऑयल की सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। एसटीएफ की शमशाबाद टीम के इंस्पेक्टर बी. प्रवीण ने बताया कि माधापुर, सिद्धिविनायक नगर के पास से 830 ग्राम गांजा, 14 ग्राम हशीश ऑयल के साथ शेरिलिंगमपल्ली के वी. वेंकटेश व रमेश कुमार को गिरफ़्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बोराबंडा के पास अज्ञात व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदने और माधापुर, गच्चीबौली, नानकरामगुड़ा, कोंडापुर के आई.टी. कर्मचारियों, इंजीनियरिंग छात्रों के सप्लाई करने का खुलासा किया। आरोपियों के पास से 830 ग्राम गांजा, 14 ग्राम हशीश ऑयल समेत दो दोपहिया, 2 सेलफोन्स को जब्त किया गया। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए शेरिलिंगमपल्ली की आबकारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।