संध्या थियेटर भगदड़ मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद, चिक्कड़पल्ली पुलिस ने संध्या थियेटर में भगदड़ के कारण महिला की मौत के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आज यहाँ संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल. रमेश ने बताया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार थियेटर के पार्टनर चिक्कड़पल्ली निवासी एम. संदीप (37), प्रबंधक बापूजी नगर मुशीराबाद निवासी एम. नागराजू (51) और लोअर बॉलकनी के प्रभारी अम्बा नगर अडिकमेट निवासी गंधकम विजय चंदर (53) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को खिलाफ बीएनएस की धारा 105,118 (1) 3 (5) के तहत मामले दर्ज किये गये। गौरतलब है कि गत 4 दिसंबर की रात को पुष्पा-2 के विशेश क्रीनिंग के समय फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने से थियेटर के पास भगदड़ मच गयी थी। इस भगदड़ में गिरने और दम घुटने के कारण शाल्यवाहना कॉलोनी दिलसुख नगर निवासी रेवती (39) की मौके पर ही मौत हो गयी थी और उसका (13) वर्षीय श्री तेज घायल हो गया था।