मेडचल एसओटी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ड्रग्स तस्कर
हैदराबाद, साइबराबाद की मेडचल एसओटी पुलिस ने पेटबशीराबाद पुलिस के साथ मिलकर तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 4.4 लाख रुपये की 20 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 4 सेलफोन ज़ब्त किए।
मेडचल ज़ोन पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शोभन कुमार ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसओटी पुलिस ने कोमपल्ली के पास छापा मारकर तरुण व्यास (30), मो. इकबाल (26) और सुशांत कुमार रेड्डी (27) को गिरफ़्तार कर लिया। उनके पास से 20 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया। तीनों को विलासी जीवन जीने की लत है और अपने शौक पूरे करने के लिए तीनों मुंबई निवासी अली के पास से ड्रग्स और सूखा गांजा लाकर इसे भारी कीमत पर हैदराबाद में बेच रहे थे। तीनों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में अली की तलाश की जा रही है।