जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रॉले की टक्कर में तीन की मौत, 40 से अधिक घायल
जयपुर, राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बुधवार तड़के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब पाँच बजे हुआ, जब जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि बस चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएँ हैं। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों में से 28 को जयपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार लोग अजमेर से सत्संग में शामिल होने जा रहे थे और हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।(भाषा)