120 किलो गांजे के साथ शिक्षक दंपत्ति समेत तीन गिरफ्तार
हैदराबाद, राज्य की सूर्यापेट पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 120 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा राव ने बताया कि ईसीआईएल, हैदराबाद निवासी कनम रमेश, विजयनगरम जिले के सीतारामपुरम गाँव के शिक्षक चापला अशोक और उसकी पत्नी चापला एरुकम्मा उर्फ रोहिणी को अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया।
शिक्षक दंपत्ति ने बनाया था तस्करी का नेटवर्क
एरुकम्मा पहले निजी ट्यूटर का काम करती थी और वर्तमान में विजयवाड़ा में चावल के कारोबार में घाटा होने के बाद गांजा तस्करी में शामिल हो गई थी। उन्होंने बताया कि गत 22 सितंबर को अशोक ने ओडिशा से 110 किलो गांजा मंगवाया और विजयवाड़ा में रमेश के किराए के मकान में रखवा दिया। इसके बाद रमेश गांजा अपनी कार में भरकर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। रास्ते में उसने कोदाड के बाहरी इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बने शेड में गांजा छिपा दिया। इसी बीच, बुधवार को कोदाड पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करते हुए गांजा बरामद किया गया।
इसके बाद मामले की जांच के तहत कोदाड़ के कट्टाकोंमु गुडेम क्रॉस रोड के पास से रमेश को गिरफ्तार किया गया। रमेश के खुलासे के बाद पुलिस ने विजयवाड़ा में छापा मारकर शिक्षक अशोक और उसकी पत्नी एरुकम्मा को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए। तीनों आरोपियों के पास से कुल 110 किलो गांजा, 3 सेलफोन्स, कार को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े– आबकारी विभाग का वरिष्ठ सहायक एसीबी के हत्थे चढ़ा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





