मिशन भागीरथ सर्विस रिजर्वायर में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

हैदराबाद, कोत्तागुडेम स्थित चिर्ला मंडल के उनजुपल्ली में मिशन भागीरथ ग्राउंड लेवल सर्विस रिजर्वायर में पानी का पंप ठीक करने के दौरान दम घुटने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिजर्वायर के पानी का पंप ठीट करने के लिए सबसे पहले नीलम तुलसीराम (37) और के. महेश (34) ने भीतर प्रवेश किया।

थोड़ी देर बाद इनकी मदद के लिए इसाक (40) भी सम्प में चला गया, लेकिन जब तीनों बाहर नहीं आए तो एक अन्य मजदूर कोंडल राव ने भी सम्प में प्रवेश किया। कुछ देर बाद अन्य साथी मजदूरों के सम्प में झांककर देखने पर चारों बेहोश पड़े मिले। जिसके बाद तुरंत उन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने लिंगापुरम के नीलम तुलसीराम, चिर्ला के के. महेश की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो जाने की जानकारी दी।

Ad

यह भी पढ़े: 6 साल की बालिका को आवारा कुत्तों ने नोचा : सीसीटीवी वीडियो वायरल

जबकि आंध्र प्रदेश के इसाक ने भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, काकीनाडा का कोंडल राव अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद चिर्ला पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button