दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नव-विवाहिता ने कर ली आत्महत्या

हैदराबाद, राचकोंडा के कुशाईगुड़ा थाना परिधि में दहेज प्रताड़ना के चलते नव-विवाहिता ने फाँसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि मूलत ओड़िशा निवासी विनय साहू ने अपनी पुत्री सुमित्रा साहू (26) का पाँच फरवरी, 2025 को बबूल बेहरा से विवाह करवाया था। विवाह के समय 10 लाख रुपये नकद देने का आश्वासन दिया गया था।

पाँच लाख रुपये देने के बाद बकाया रकम विवाह के बाद देने की बात कही गई। पाँच लाख के अलावा बबलू बेहरा को 7 ग्राम सोने की अंगूठी, 35 ग्राम सोने की चेन और एक लाख रुपये कपड़ों के लिए दिए गए। विवाह के बाद रोजगार के सिलसिले में बबलू बेहरा अपनी पत्नी एवं माता-पिता और भाई के साथ हैदराबाद आ गया। बबलू अपने परिवार के साथ डीएई कॉलोनी, कापरा, ईसीआईएल में रह रहा था।

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर सुमित्रा साहू ने की आत्महत्या

बकाया दहेज की रकम की माँग करते हुए बबलू और उसका परिवार सुमित्रा साहू के साथ मारपीटकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उसे अपने माता-पिता को फोन करने भी नहीं दिया जा रहा था। इस कारण उसने वाइस मैसेज भेजकर अपने माता-पिता को अपने हालात की जानकारी दी।

Ad

यह भी पढ़े : कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

इसके बाद उसके पिता ने हैदराबाद आकर बबूल से बातचीत कर जल्द ही बकाया रकम देने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद भी सुमित्रा साहू के साथ मारपीट जारी रखी गई, जिस कारण निराश सुमित्रा साहू ने कल रात अपने कमरे में खिड़की के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विनय बेहरा की शिकायत पर पुलिस बीएनएस की धारा 80, 85 और दहेज प्रताड़ना निरोधक अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामले दर्ज कर छानबीन कर रही है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button