तिरुमला बैंक की डायरी और कैलेंडर लोकार्पित

हैदराबाद, तिरुमला कोऑपरेटिव अर्बन बैंक की वर्ष-2025 की डायरी और कैलेंडर का लोकार्पण तेलंगाना राज्य विधानसभा अध्यक्ष गड्डम प्रसाद कुमार द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष गड्डम प्रसाद कुमार ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि दुनिया में आर्थिक क्षेत्र में नवीनतम परिवर्तन और चुनौतियों के साथ तिरुमला कोऑपरेटिव अर्बन बैंक द्वारा 25 वर्षों से अधिक समय से कोऑपरेटिव बैंक का और खाताधारकों का भरोसा बनाए रखना महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इसके लिए बैंक के चेयरमैन नंगुनूरी चंद्रशेखर को उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी सरकार वादों को पूरा करते हुए लोगों का प्यार जीत रही है। इसी तरह सभी क्षेत्रों के साथ खेलों के प्रति भी प्रोत्साहन दिखाते हुए सी.एम. कप के नाम से ग्रामीण स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन कर विजेताओं को नौकरी दी गई। उन्होंने कुछ खाताधारकों को नए साल का कैलेंडर और डायरियाँ प्रदान की। तिरुमला बैंक के चेयरमैन नंगुनूरी चंद्रशेखर ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में आ रहे बदलावों के साथ आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के अनुरूप बैंक ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान कर रहा है। आरबीआई कोऑपरेटिव नियमों के अनुसार सभी बैंक लेनदेन में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। उन्होंने खाताधारकों को 12 प्रतिशत लाभांश देने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि अगले साल चार और शाखाएँ स्थापित की जाएँगी। कार्यक्रम में विश्व टेबल टेनिस खिलाड़ी नायना जायसवाल, बैंक सी.ई.ओ. शोभनाद्री, निदेशक, शोभा चंद्रशेखर, एमएसआर मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्रीनिवास, पत्रकार सुरेश कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button