टाउन प्लानिंग विभाग का अधिकारी एसीबी की गिरफ्त में
हैदराबाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के मामले में मेडचल-मल्काजगिरी जिला स्थित एल्लमपेट नगर पालिका के टाउन प्लानिंग अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि टाउन प्लानिंग विभाग के अधिकारी चिंताला राधाकृष्णा रेड्डी को आज सुबह 3.5 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकारते हुए दबोचा गया।
बताया गया कि शिकायतकर्ता ने अपने लेआउट की प्रहरी दीवार नहीं तोड़ने के सिलसिले में कार्यालय संपर्क किया था, जिसके बदले में उससे 5 लाख रुपये की मांग की गई। रेड्डी ने पहली किश्त के रूप में 1.5 लाख रुपये स्वीकारे, आज उसे शेष 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
यह भी पढ़े: टाउन प्लानिंग अधिकारी मनी हारिका एसीबी की गिरफ्त में
उसे आगे की कार्रवाई के तहत नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीबी ने सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 तथा वाट्सअप नंबर 9440446106 पर करने की अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





