टाउन प्लानिंग अधिकारी मनी हारिका एसीबी की गिरफ्त में
हैदराबाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नारसिंगी नगर पालिका, टाउन प्लानिंग विंग अधिकारी एस. मनी हारिका को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि टाउन प्लानिंग अधिकारी मनी हारिका ने मंचीरेवुला से संबंधित ओपन प्लॉट को एलआरएस योजना के तहत नियमित करने के बदले में 10 लाख रुपये की मांग करने और रिश्वत के रूप में 4 लाख रुपये स्वीकारते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता की ओर से रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला अधिकारी को रिश्वत स्वीकारते समय ही रंगे हाथों दबोचा गया। आरोपी अधिकारी को आगे की कार्रवाई के तहत नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : नौजवान की हत्या कर शव को घर के सामने फेंका
उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से प्रजावाणी कार्यक्रमों में कई लोग विशेषकर टाउन प्लानिंग विभाग में भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें कर रहे है, कई मामलों में एसीबी ने पूर्व में भी आरोपियों को दबोचा, लेकिन रिश्वतखोरी के मामले में कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। एसीबी ने सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी से संबंधित शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 1064 पर करने की अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




