सिम्हाद्रि अप्पन्ना स्वामी चंदनोत्सवम में त्रासदी-दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत
विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम जिले के सिंहाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदन उत्सव के दौरान एक गंभीर दुर्घटना घटी। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच रातभर हुई भारी बारिश के कारण सीमेंट की दीवार गिरने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल
दीवार उन भक्तों पर गिर पड़ी जो भगवान के वास्तविक रूप के दर्शन करने आये थे। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं तथा दो अन्य कथित तौर पर मलबे में दबे हुए हैं।
एनडीआरएफ की टीमें और अधिकारी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी अधिक जानकारी के लिए जांच जारी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर के स्मृति मंदिर में किए दर्शन
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





