सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्राणी उद्यान में किया गया वृक्षारोपण
हैदराबाद, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के एक भाग के रूप में क्षेत्रीय सतर्कता एवं प्रवर्तन कार्यालय द्वारा आज नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद की क्यूरेटर जे. वंसता तथा क्षेत्रीय सतर्कता एवं प्रवर्तन के डीएसपी एस. श्रीनिवास राव ने प्राणी उद्यान परिसर में बेल, जामुन, नीम, पलाश सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए।

अवसर पर सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए ईमानदारी की शपथ ली गई।कार्यक्रम में नेहरू प्राणी उद्यान के उप क्यूरेटर एम. बरनोबा, उप निदेशक (पशु चिकित्सा) डॉ. एम.ए. हकीम, सहायक क्यूरेटर-1 नाज़िया तबस्सुम, सहायक क्यूरेटर-3 बी. लक्ष्मण, क्षेत्रीय सतर्कता एवं प्रवर्तन निरीक्षक के. गणेश, उप निरीक्षक रामू गौड़, सहायक भूविज्ञानी के. एल.एन. सहित अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





